ताज़ा ख़बर

सीवान विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण उत्थान परम उद्देश्यः विनोद कुमार श्रीवास्तव

सीवान। नेशनल पीपुल्स पार्टी (नेपीपा) के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उनका उद्देश्य सीवान विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए काम करना है। वे चाहते हैं कि जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र की सेवा करें ताकि हर ओर विकास का उजियारा फैले। www.newsforall.in (एनएफए) से बातचीत करते हुए नेपीपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सीवान विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता के समक्ष उन्होंने भाजपा समर्थित उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ चुनाव लड़ना और राजनीति करना नहीं बल्कि सीवान विधानसभा क्षेत्र की जनता के चेहरे पर सदैव मुस्कान देखने के लिए इस धरती का सर्वांगीण विकास करना है। विनोद कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि उनकी पार्टी का बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा से गठबंधन हो सकता है। इसके लिए पार्टी सुप्रीमो पीए संगमा व भाजपा नेताओं के बीच बातचीत चल रही है। यदि अपरिहार्य कारणों से वह संभव नहीं हो पाता तो भाजपा को समर्थन देकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाने के लिए नेपीपा पूरे प्रदेश में 243 उम्मीदवार खड़ी कर सकती है। उन्होंने लोगों से भारी संख्या में नेपीपा का सदस्य बनने व उसका समर्थन करने का आह्वान किया।                             प्रस्तुतिः धीरज कुमार पाण्डेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सीवान विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण उत्थान परम उद्देश्यः विनोद कुमार श्रीवास्तव Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in