ताज़ा ख़बर

दबंगई पर प्रशासन की चुप्पी से जनता हैरान, गंभीरपुर के लोगों ने किया अनशन

सीवान। नौतन थानान्तर्गत ग्राम गंभीरपुर में जमीनी विवाद का मामला गंभीर होता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि तमाम शिकायतों के बावजूद पुलिस-प्रशासन केवल दबंगों की बात सुन रहा है और उनके आगे घुटने टेक रहा है। आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोग लोक प्रकृति और रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण कर लिए हैं तथा शिकायत करने पर भी प्रशासन मौन है। इन समस्याओं के समाधान व दबंगों पर कार्रवाई के लिए के लिए ग्रामीणों ने आमरण अनशन किया। ग्रामीणों का कहना है कि दबंगई रोकने के क्रम में कुछ लोगों ने चिन्ता कुमारी के पिता रमाशंकर महतो को बुरी तरह मारपीट कर उन्हें अपंग बना दिया। अब वे एक तरह जिन्दा लाश बनकर रह गए हैं। इस मारपीट के संबंध में भी थाने में रिपोर्ट लिखाई गई थी, किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं आरोपियों को निर्दोष बताते हुए उन्हें इंस्पेक्टर मैरवा द्वारा बरी तक कर दिया गया। और तो और एक आरोपी ने उल्टे पीड़ितों पर ही फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया है। अनशनकारियों ने उक्त मुकदमे को खत्म कराने की मांग की है। अनशनकारियों ने कहा कि गंभीरपुर में लम्बे अरसे से विद्युत आपूर्ति बाधित है, लेकिन दबंगों के कारण जला हुआ ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वास्तविक रूप से गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है। उसे भी दबंगों द्वारा हथिया लिया जा रहा है। इस संबंध में लिखित आरोप पत्र स्थानीय प्रशासन को सौंपा गया, जिसमें आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।                             प्रस्तुतिः धीरज कुमार पाण्डेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: दबंगई पर प्रशासन की चुप्पी से जनता हैरान, गंभीरपुर के लोगों ने किया अनशन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in