दिल्ली। हॉकी के 'जादूगर' ध्यानचंद के जन्मदिन पर भारत की महिला टीम को बहुत बड़ी सौगात मिली है। यह टीम 36 साल के लंबे इंतजार के बाद अगले साल रियो ओलंपिक में उतरेगी। भारत की महिला टीम ने अगले साल 2016 में होने वाले रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय टीम को यह टिकट लंदन में खेले जा रहे यूरो हॉकी चैंपियनशिप में इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने से मिला। यूरोपियन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने स्पेन को हराकर फाइनल में जगह बनाई तो इससे पहले नीदरलैंडस ने जर्मनी को हराकर खिताबी जंग में प्रवेश कर लिया। फाइनल में पहुंची ये दोनों ही टीमें पहले ही रियो ओलंपिक के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं ऐसे में एक जगह बच गई और यह भारत को मिल गई। भारत ने पिछले महीने बेल्जियम के एंटवर्प में खेले गए महिलाओम की हॉकी वल्र्ड लीग चैंपियनशिप में पांचवां स्थान हासिल किया था जिसे उसे ओलंपिक के लिए कोटा मिलने की संभावना बन गई थी। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने इस बात की घोषणा की कि भारतीय टीम ने ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है।
रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद भारतीय टीम के अलावा 9 और टीमें आहर्ता हासिल कर चुकी हैं। भारत के अलावा कोरिया, अर्जेंटीना, इंग्लैंड, चीन, जर्मनी, नीलरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका की महिला टीमें ओलंपिक में हिस्सा लेंगी। भारत ने इससे पहले आखिरी बार 1980 में मास्को ओलंपिक में हिस्सा लिया था जिसमें वह चौथे स्थान पर रही थी। रियो ओलंपिक के लिए टिकट कटाने वाली भारत 10वी टीं है। हालांकि अभी 2 और टीमों का फैसला होना बाकी है। इन 2 टीमों का चयन इस साल होने वाले मिस्र में खेले जाने वाले अफ्रीका कप नेशंस और न्यूजीलैंड में ओसनिया कप टूर्नामेंट से होगा।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।