दिल्ली। गुजरात में पटेल आरक्षण की आवाज बुलंद करने वाले हार्दिक पटेल ने गुजरात सरकार और वहां की पुलिस पर निशाना साधा है। हार्दिक की रैली में हुई पुलिसिया कार्रवाई की तुलना जलियांवाला बाग कांड से करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना का जनरल डायर जल्द पकड़ा जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि जब भी वह पकड़ा जाएगा उसकी हत्या भी जनरल डायर की तरह ही होगी। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक हार्दिक ने कहा कि हम भूख हड़ताल पर बैठे थे जब पुलिस ने उन्हें अपना निशाना बनाया और उन पर लाठियां भांजी।
सरदार वल्लभभाई पटेल और शिवसेना के पूर्व मुखिया स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे को अपना आदर्श बताने वाले हार्दिक से जब उनकी राजनीतिक पारी शुरू करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका गोल-मोल सा जवाब दिया। हार्दिक पटेल ने कहा कि जब मेरे हाथ में रिमोट कंट्रोल है तो मैं किसी पार्टी में क्यों जाऊं या फिर मुझे नई पार्टी बनाने की क्या जरूरत है? उन्होंने कहा कि उनके '182 चैनल' हैं यानि 182 विधानसभा क्षेत्र में उनकी पकड़ है। आपको बता दें कि हार्दिक पटेल पातीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के संयोजक हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले 2014 से 2014 के बीच वो सरदार पटेल ग्रुप (SPG) के अध्यक्ष थे। उनके इस संगठन में 17 जिलों के 40 हजार युवा शामिल थे। इस संगठन का मकसद समाज के साथ-साथ, बहनों, बेटियों और किसानों की रक्षा करना अहम था। हार्दिक के मुताबिक उनके संगठन ने अहमादाबाद जिले के वीरमगम और मंडल तालुका में करीब 6 हजार लड़कियों और एक हजार किसानों की मदद की। नवचेतन ट्रस्ट चलाने वाले बाबू बजरंगी उर्फ बाबूभाई पटेल के बारे में पूछने पर हार्दिक ने बताया कि मैं उन्हें जानता नहीं हूं, लेकिन अगर मैं उन्हें जानता तो अच्छा रहता क्योंकि समाज की सुरक्षा के लिए हमें अच्छे लोगों की जरूरत है। आपको बता दें कि बाबू बजरंगी नरोडा पाटिया दंगा मामले में मुख्य आरोपी हैं।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।