ताज़ा ख़बर

गोद में चढ़ कर थाने पहुंची राधे मां!

नई दिल्ली (सना जैदी)। एक लड़की के ससुरालवालों को दहेज के लिए उकसाने के इल्जामों से घिरी राधे मां जब शुक्रवार को कांदिवली पुलिस स्टेशन के लिए रवाना हुई, तो नजारा कुछ ऐसा था कि दरवाजे पर राधे मां के नाम की लाल पट्टी बांधे भक्त आगे-आगे और हाथ में त्रिशूल थामे सजी-धजी राधे मां पीछे-पीछे चल रहीं थीं. दहेज के मामले में मुल्जिम राधे मां बाहर ऐसे निकलीं, जैसे थाने में इंटैरोगेशन के लिए नहीं, बल्कि भक्तों के बीच भजन-प्रवचन के लिए जा रही हैं. राधे मां के भक्तों ने जयकारों के बीच उन्हें दरवाजे से ही गोद में उठाया और सीधे ले जाकर फॉर्च्यूनर की फ्रंट सीट पर बैठा दिया. लेकिन राधे मां के चेहरे से मुस्कान गायब थी. पुलिस ने राधे मां से उन पर लगे इल्जामों से जुड़े सवाल किए. लड़की ने ना सिर्फ राधे मां पर दहेज के लिए उसके ससुरालवालों को भड़का कर अपना घर उजाड़ देने की बात ही थी, बल्कि यह भी बताया था कि किस तरह राधे मां ने उसकी शादी में हेलीकॉप्टर और फिर महंगी कार से मंडप तक पहुंचने की हाई-फाई डिमांड रख दी. इस मांग पर करीब 11 लाख रुपए का खर्चा आना था, जिसे पूरा नहीं किया जा सका तो राधे मां शादी में नहीं आई और इसके बाद उसके ससुरालवालों को भड़का कर उससे खुंदक निकालने लगीं. हालांकि मीडिया के सवालों पर रोने-सुबकने वाली राधे मां पुलिस के सवालों पर एक बार भी नहीं रोई. शायद इसलिए कि उन्हें मुंबई हाई कोर्ट में दी गई अपनी अग्रिम जमानत अर्जी के कुबूल हो जाने की उम्मीद थी. उम्मीद पूरी हुई और हाई कोर्ट ने उन्हें 30 हजार रुपए के बॉन्ड पर अगले दो हफ्ते यानी 25 अगस्त तक के लिए अग्रिम जमानत दे दी. दहेज की खातिर ससुरालवालों को उकसाने से लेकर सारे किए धरे के लिए वो लड़की बेशक राधे मां को कुसूरवार मानती हो, लेकिन राधे मां की मानें तो यह सबकुछ मामले को तूल देने का हथकंडा भर है. मन में चल रहे तमाम उथल-पुथल को छिपाए राधे मां शुक्रवार को जब पुलिस के सवालों का जवाब देने अपने ठिकाने से निकल कर कांदिवली पुलिस स्टेशन के लिए रवाना हुई, तो बाहर भक्तों के साथ-साथ मीडिया के कैमरे भी उनका इंतजार कर रहे थे. अपने इर्द-गिर्द मीडिया के मौजूदगी से राधे मां बहुत परेशान थी. दरअसल, राधे मां को खुद पर लगे दहेज के इल्जामों के सिलसिले में पुलिस के सवालों का जवाब देने जाना था. जब राधे मां अपने भक्तों से घिरकर कांदीवली पुलिस स्टेशन पहुंची, तो 70 सवालों के भारी-भरकम पुलिंदे के साथ पुलिस भी शुरू हो गई. इस पूछताछ की ना सिर्फ रिकॉर्डिंग की गई, बल्कि दहेज के मामले से कहीं आगे बढ़ कर पुलिस ने उन पर लगे जादू टोना करने और अश्लीलता फैलाने जैसे इल्जामों पर भी तकरीबन साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की.
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गोद में चढ़ कर थाने पहुंची राधे मां! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in