बीजिंग। चीन के उत्तरी शहर तियांजिन में हुए दो बड़े धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। धमाकों में 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक मरने वालों में 12 अग्निशमन कर्मी भी शामिल हैं। धमाके के बाद घटनास्थल पर आग का बड़ा गोला हवा में देखा गया।
तियांजिन में घटनास्थल पर अब भी काले धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। निर्यात के लिए तैयार सैकड़ों कारें धमाके में नष्ट हो गई हैं। धमाका 'ख़तरनाक और रासायनिक पदार्थों' वाले एक गोदाम में हुआ। शिन्हुआ के अनुसार धमाका रात के क़रीब 11.30 बजे बिनहाई न्यू डेवलंपमेंट ज़ोन के एक गोदाम में हुआ जिसमें ज्वलनशील पदार्थ रखे थे। यह एक औद्योगिक दुर्घटना है। अस्पताल में घायलों की भीड़ जमा है। बीजिंग के दक्षिण-पूर्व में स्थित तियांजिन देश का एक अहम बंदरगाह और प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है। सोशल मीडिया पर डाली गई तस्वीरों और वीडियो में आग का एक गोला सा उठता दिखाई दे रहा है। चीन की सरकारी टीवी कंपनी सीसीटीवी का कहना है कि पास के इलाक़ों में बिजली गुल हो गई है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।