ताज़ा ख़बर

बोले नीतीश कुमार, मैं नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार किसी भी सीट से नहीं लड़ेंगे। नीतीश ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। उन्होंने पूरा टाइम चुनावी कैंपेन में लगाने की बात कही। नीतीश को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) कांग्रेस और एनसीपी ने सीएम कैंडिडेट घोषित किया है। नीतीश ने कहा कि मैं चुनाव को लीड कर रहा हूं। इस साल के आखिरी में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। नीतीश विधान परिषद से चुने जाते हैं।
तेजस्वी और तेजप्रताप लड़ेंगे चुनाव 
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बिहार विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'आगामी चुनाव में तेजप्रताप और तेजस्वी चुनाव मैदान में उतरेंगे। उनके चुनाव लड़ने से रोक है क्या।' पत्रकारों द्वारा चुनाव प्रचार के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। गठबंधन ने अगर चाहा तो गठबंधन के लिए भी प्रचार करेंगी। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी ने कहा कि अगामी चुनाव में महागठबंधन की जीत तय है। गठबंधन में शामिल सभी दल अपने काम में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) और आरजेडी मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बोले नीतीश कुमार, मैं नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in