ताज़ा ख़बर

सीट शेयरिंग को लेकर साथ आए पासवान-कुशवाहा, बीजेपी को दिया सात दिनों का अल्टीमेटम

पटना। बिहार में चुनावों से पहले सियासी दलों के बीच खींचतान मचनी शुरू हो गई है। राज्य में बीजेपी की सहयोगी पार्टियों लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बिहार चुनाव से पहले दवाब बनाना शुरू कर दिया है। दोनों दलों के नेताओं ने सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी को अल्टीमेटम दिया है। दोनों पार्टियों ने संयुक्त रूप से बीजेपी को सीटों का बंटवारा एक हफ्ते के अंदर करने के लिए कहा है। रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी का कहना है कि सीटों के बंटवारे में हो रही देरी के चलते आपस में भ्रांतियां और दिक्कत बढ़ती जा रही है। उन्होंने इशारों ही इशारों में एक दूसरे पर होने वाली बयानबाजी से बचने की भी नसीहत दी। बिहार में एलजेपी, आरएसएलपी के अलावा जीतनराम मांझी की पार्टी 'हम' और बीजेपी का गठबंधन है। इससे पहले हाल में ही आरएसएलपी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने सीटों के बंटवारे को लेकर कहा था कि बीजेपी को 243 में से 102 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए और बाकी अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ देनी चाहिए। वहीं, बीजेपी ने इशारों ही इशारों में कुशवाहा को मात्र 16 सीटें देने के संकेत दिए थे। सीटों की शेयरिंग को लेकर कुशवाहा ने तर्क दिया था कि पिछले विधानसभा चुनाव यानि 2010 में बीजेपी ने 102 और इसकी जेडीयू ने 141 सीटों पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने अपनी पार्टी को 67 और एलजेपी को 74 सीटें देने की वकालत की थी। सीटों को लेकर लोजपा के नेता और जमुई से सांसद चिराग पासवान पहले ही भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं.
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सीट शेयरिंग को लेकर साथ आए पासवान-कुशवाहा, बीजेपी को दिया सात दिनों का अल्टीमेटम Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in