![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiQMCVLIYJ6Mw4BT6aBjKxRyjZEze8YjpW9P5wN4IxSAsVnkr07w8sYQyjkh2NQ_gfJjz8ZbqcigH2hJniCkm-hg1oWT_gYd-0TiLPzplPEO_Sm3jJRlZg8vin4n5agXq2pBq-ErNlglF8/s200/1.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiFpuQozGafDNAvs3XQG8YF-qAxhYGvDzAAcODAmyEQJgv9KuYisUwk3fD6f-GXqvahQSx2qhTTmhLZj3UoXdSpOe9q3xO8ubE8roiqHnLqrnZWeV0YKhZTcYZ0RPgm22u0BmQQ2TMjg3g/s320/3.jpg)
गोरखपुर। महानगर गोरखपुर में BEBO (बेबो) शॉप का शुभारंभ हो गया। पार्क रोड इस स्थित शॉप में पहली बार एक छत के नीचे लेडिज वियर की संपूर्ण वेरायटी उपलब्ध करायी गई है। उद्घाटन के अवसर पर दुकान में काफी भीड़ भाड़ रही।
उद्घाटन के मौके पर चेतनदास, पार्वती देवी, विशाल साधवानी, गरिमा साधवानी, विपिन साधवानी ने पूजन-पाठ किया। तत्पश्चात पूरे विधि-विधान के साथ ग्राहकों के लिए दुकान को ओपेन किया गया। दुकान के प्रोपराइटर विशाल साधवानी ने बताया कि यह पहली बार है जब गोरखपुर में एक छत के नीचे लेडीज वियर से संबंधित सारी वेरायटी मौजीद हैं। उन्होंने बताया कि बेबो में कुर्ती, मिडी, लेगिन्स, टॉप, जिंस, इनर्स, श्रग, फूटवियर, जमसूट, ट्यूनिक्स, स्टोकिन्स, प्लजो, क्रॉपटॉप, एप्सएल, डबल एक्सल टॉप, स्कर्ट, केप्री, शार्ट्स आदि उचित दर पर उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से कम से कम एकबार अवश्य पधारने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बेबो में ग्राहकों की सुविधाओं व रेट्स आदि का विशेष ख्याल रखा जाता है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।