नई दिल्ली। एम्स के पूर्व चीफ विजिलंस ऑफिसर (सीवीओ) संजीव चतुर्वेदी और 'गूंज' एनजीओ के फाउंडर अंशु गुप्ता को रमन मैगसायसाय अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। संजीव चतुर्वेदी का नाम कुछ समय पहले एम्स में भ्रष्टाचार उजागर करने के बाद से सुर्खियों में रहा है। संजीव को पिछले साल जब उन्हें एम्स के सीवीओ पद से हटाया गया, तो बड़ा विवाद हुआ था। अंशु अपने एनजीओ की ओर से प्राकृतिक आपदा से पीढ़ित लोगों और जरूरतमंदों की मदद करते रहे हैं।
रमन मैगसायसाय अवॉर्ड फाउंडेशन ने कहा कि अंशु को यह सम्मान उनके रचनात्मक दृष्टिकोण और नेतृत्व क्षमता के लिए दिया गया है। उनके नेतृत्व में शहरों में अनुपयोगी समझे जाने वाले सामानों, खासकर कपड़ों का इस्तेमाल जिस तरह वंचित वर्ग की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाता है, वह प्रशंसनीय है। वहीं, एम्स के पूर्व सतर्कता अधिकारी संजीव के बारे में फाउंडेशन की ओर से कहा गया है कि उन्हें यह अवॉर्ड सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए दिया गया है। उनके द्वारा ईमानदारी, साहस और दृढ़ता के साथ इसमें किसी तरह का समझौता नहीं करना सराहनीय है।
इन दोनों के अलावा लाओस में एक हैंडीक्राफ्ट्स कोऑपरेटिव की डायरेक्टर कॉमली चैन्टवॉन्ग, म्यांमार के प्रसिद्ध फिल्म ऐक्टर और डायरेक्टर जॉव थू, फिलीपींस की डांसर और कलाकार लीगाये फर्नांडो-एमिलबांग्सा को भी यह अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। रमन मैगसायसाय अवॉर्ड एशिया के उन व्यक्तियों और संस्थाओं को दिया जाता है, जो अपने क्षेत्र में खास योगदान देते है। इसे एशिया का नोबेल पुरस्कार भी माना जाता है। फिलीपीन्स के पूर्व राष्ट्रपति रमन मैगसायसाय की याद में यह पुरस्कार दिया जाता है।
संजीव और अंशु समेत भारत के 51 लोगों को यह अवॉर्ड मिल चुका है। गवर्नमेंट सर्विस कैटिगरी में यह अवॉर्ड किरन बेदी, टीएन शेषन, जेएम लिंगदोह और अमिताभ चौधरी को मिल चुका है। पब्लिक सर्विस कैटिगरी में यह अवॉर्ड जयप्रकाश नारायण और बाबा आम्टे समेत 8 भारतीयों को मिल चुका है। कम्यूनिटी लीडरशिप कैटिगरी में यह अवॉर्ड विनोवा भावे, वर्गीज़ कुरियन, अरुणा रॉय और राजेंद्र सिंह समेत 17 भारतीयों को दिया जा चुका है। जर्नलिज़म, लिटरेचर और क्रिएटिव कम्यूनिकेश आर्ट्स कैटिगरी में यह अवॉर्ड सत्यजित राय, आरके लक्ष्मण, महाश्वेता देवी, मदर टेरेसा और पी. साईनाथ समेत 14 भारतीयों को मिल चुका है। इमर्जेंट लीडरशिप कैटिगरी में यह अवॉर्ड भारत के संदीप पांडे, अरविंद केजरीवाल और नीलिमा मिश्रा के बाद संजीव चतुर्वेदी को दिया गया है। बिना कैटिगरी के यह अवॉर्ड अंशु गुप्ता समेत अब तक 4 भारतीयों को दिया गया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।