गुरदासपुर (पंजाब)। पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमले में एसपी (डिटेक्टिव) बलजीत सिंह शहीद हो गए हैं। आतंकियों के हमले में एसपी समेत सात पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए। आतंकियों ने सोमवार सुबह दीनापुर पुलिस थाने पर हमला किया था। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस हमले में अब तक कुछ 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 8 पुलिसकर्मी, 2 कैदी और तीन नागरिक शामिल हैं। सेना ने हमले का करारा जवाब देते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है। सेना का ऑपरेशन जारी है।
उधर, नई दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि पंजाब में गुरदासपुर जिले के दीनानगर कस्बे में हुए आतंकवादी हमले में किसी को बंधक नहीं बनाया गया है। हमले के बाद रिपोर्टरों से बातचीत में रिजिजू ने कहा कि उन्होंने पंजाब के पुलिस प्रमुख से बात की है, जिन्होंने उन्हें बताया कि किसी को भी बंधक नहीं बनाया गया है। हमले को गंभीर करार देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा, 'चूंकि हमला गंभीर है और आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है, हम इससे जुड़ी बहुत सी जानकारियों का खुलासा फिलहाल नहीं कर सकते।' उन्होंने कहा, 'सभी सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है। हर कोई सतर्क है। यदि आवश्यकता हुई तो कोई भी और हर कोई घटनास्थल के लिए रवाना होगा।' उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो और सेना के जवानों ने दीनानगर में आतंकवादियों के खिलाफ साथ मिलकर अभियान शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और उन्हें विश्वास है कि स्थिति को नियंत्रण में ले लिया जाएगा। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने घटना के मद्देनजर आपातकालीन बैठक बुलाई है। गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सेना की वर्दी पहने हमलावरों ने दीनानगर थाने में प्रवेश किया और पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। घायलों में दीनानगर के थाना प्रभारी मुख्तियार सिंह भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घटना के कई घंटों बाद भी दोनों ओर से भीषण गोलीबारी जारी है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।