ताज़ा ख़बर

बिहार चुनाव में बीजेपी के रथ का जवाब टमटम से देंगे लालू

नई दिल्ली। बीजेपी के रथ का जवाब लालू प्रसाद टमटम से देंगे। लालू टमटम के जरिए अब चुनाव की वैतरणी पार करेंगे बीजेपी के परिवर्त्तन रथ को रोकने के लिए लालू ने 1 नहीं 2 नहीं पूरे 1000 टमटम को मैदान में उतारने का एलान किया है जो गाँव-गाँव गली-गली जाकर उनके लिए प्रचार करेगी और वोट लाएगी। लालू ने कहा "बीजेपी के हाईटेक रथ को कुचलने के लिए हमारा टमटम तैयार है। हमारा घोड़ा बीजेपी के रथ पर भारी पड़ेगा। टमटम में बड़ा जान है भाई।" पटना में एक कार्यक्रम के दौरान लालू ने बीजेपी के रथ के मुकाबले अपना टमटम रथ को लांच किया है। अब यही टमटम लालू को वोट दिलाएगा। लालू की माने तो लाखों-करोड़ों के इन रथ के सामने इनका टमटम बेहद किफायती और टिकाऊ भी है जहां रथ नहीं पहुंचेगा वहां टमटम घोड़ा गली-मोहल्ले दस्तक देगा। अभी कल हीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पटना के गांधी मैदान से 160 रथों को रवाना किया है। यही नही NDA इस परिवर्तन रथ से इतना उत्साहित है कि इसे मोदी का दूत मान रही है अब भला लालू कहाँ चुप बैठने वाले थे तो बीजेपी के रथ के जवाब में टमटम को प्रोजेक्ट कर दिया। बस एक हरी झंडी दिखाना बाक़ी है अब बीजेपी कह रही है कि लालू फिर से बिहार की जनता को टमटम युग में ले जाना चाहते हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बिहार चुनाव में बीजेपी के रथ का जवाब टमटम से देंगे लालू Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in