भोपाल। जहां एक ओर व्यापमं घोटाले को लेकर कवरेज करने गए पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के बाद हर कोई अपनी संवेदना व्यक्त कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने एक संवेदनहीन बयान दिया है। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया है। बीजेपी नेता विजयवर्गीय ने कहा है कि पत्रकार-वत्रकार क्या होता है और मुझसे बड़ा पत्रकार है क्या? साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि पत्रकार की क्या बात करते हो? वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि अक्षय की मौत हार्ट अटैक से हुई है। विजयवर्गीय के इस बयान की विरोधियों ने जमकर आलोचना की है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के हाई प्रोफाइल व्यापमं घोटाले से जुड़े एक मामले की पड़ताल के दौरान अक्षय की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शनिवार को अक्षय व्यापम घोटाले की आरोपी रही नम्रता डामोर के झाबुआ स्थित घर गए थे। एमबीबीएस की छात्रा रही नम्रता की भी जनवरी 2012 में संदिग्थ परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसी की मौत से जुड़ी जानकारियां जुटाने के लिए अक्षय उसके घरवालों से मिलने पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक नम्रता के पिता से बातचीत के दौरान ही अक्षय की तबीयत बिगड़ गई। उनके मुंह से झाग निकलने लगा। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।