ताज़ा ख़बर

बिहार विधान परिषद चुनाव में जनता परिवार से ज्यादा सीटें जीतीं भाजपा ने

पटना। सात जुलाई को हुए बिहार विधान परिषद के मतदान के बाद दस जुलाई को परिणाम घोषित हुआ। इसमें जनता परिवार (कांग्रेस, राजद, जदयू, राकांपा) से ज्यादा सीटें भाजपा को मिली हैं। कुछ लोग खासकर भाजपा इस चुनाव को राज्य में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने इस जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया है। दूसरी ओर जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि इन चुनाव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए झटके के तौर पर नहीं देखा जा सकता है। उन्होंने कहा इसे विधानसभा का सेमी फ़ाइनल नहीं माना जा सकता। इस चुनाव के मतदाता अलग होते हैं। बिहार में स्थानीय निकायों के माध्यम से विधान परिषद चुनाव में भाजपा नीत राजग को अधिकतम सीट मिलने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि चुनावी नतीजे जनमत का अक्स नहीं है क्योंकि इसमें आमजन ने नहीं बल्कि सीमित संख्या में मतदाताओं ने भाग लिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव स्थानीय स्तर पर लडा गया है जिसमें सीमित संख्या में मतदाताओं ने हिस्सा लिया है। इसे जनमत का प्रतिबिंब नहीं कह सकते। उल्लेखनीय है कि 24 सीटों में से 13 में एनडीए ने जीती है। यह चुनाव नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के एक साथ आने के बाद पहली परीक्षा थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि हर चुनाव जद (यू) के लिए अहम है, उनकी पार्टी कमियों को चिह्नित करेगी और उसे दूर करने की कोशिश करेगी। उन्होंने चुनावी नतीजों पर खुशिया मनाने पर भाजपा की चुटकी ली और कहा कि अगर वे खुशफहमी में जीना चाहते हैं तो उन्हें कौन रोक सकता है. लेकिन चुनावी नजीजे भविष्य के रुझान नहीं दर्शाते। कुमार ने कहा कि भगवा पार्टी ने विधान परिषद सीटों के लिए जद (यू) और राजद से उम्मीदवार उधार लिए जिनका अपने इलाकों में असर है और इसने नतीजों को उनके पक्ष में कर दिया। वहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने इस चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली लेकिन कहा कि नतीजों का कोई प्रभाव इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर नहीं होगा। प्रसाद ने कहा कि नतीजे उतने अच्छा नहीं हैं जितना होना चाहिए था। राजद अध्यक्ष ने भी कहा कि विधान परिषद चुनाव में जनता शिरकत नहीं करती, मतदाता मुखिया और नगर पार्षद जैसे स्थानीय निकायों के सदस्य थे। अत:, नतीजों का विधानसभा चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं होगा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बिहार विधान परिषद चुनाव में जनता परिवार से ज्यादा सीटें जीतीं भाजपा ने Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in