नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के उफा में अगले हफ्ते होने वाले संघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन से इतर अपने पाकिस्तान समकक्ष नवाज़ शरीफ से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दस जुलाई को होने जा रहे एससीओ सम्मेलन से इतर दोनों राष्ट्राध्यक्ष की मुलाकात होगी।
बताया गया कि मुसलमानों के लिए पवित्र महीने रमजान की शुरुआत पर पीएम मोदी द्वारा नवाज शरीफ को किए गए फोन कॉल ने दोनों देशों के रिश्तों पर जमीं बर्फ को छांटने का काम किया और इस मुलाकात के लिए रास्ता बनाया। हालांकि सूत्रों ने साथ ही बताया कि इस मुलाकात से दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू होने का कोई संकेत नहीं निकाला जाना चाहिए। दोनों राष्ट्राध्यक्षों की इस आगामी मुलाकात में चर्चा के मुद्दों को लेकर अधिकारियों ने यहां कुछ भी साफ-साफ नहीं बताया।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।