ताज़ा ख़बर

अब बीजेपी ने वीरभद्र सिंह पर लगाया करप्शन का आरोप, राहुल-सोनिया को भी लपेटा

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र में कांग्रेस की ओर से भ्रष्टाचार के आरोप में सरकार के मंत्रियों का इस्तीफा मांगने के बाद बीजेपी ने भी अब कांग्रेसी राज्यों में भ्रष्टाचार का खुलासा करना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड के बाद अब हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह पर आरोप लगाया है। वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने नियमों के खिलाफ जाकर एक रद्द प्रॉजेक्ट को मंजूरी दी थी। बीजेपी का कहना है कि इस रद्द प्रॉजेक्ट को मंजूरी दिलवाने के लिए वीरभद्र को घूस दी गई। प्रसाद ने कहा है कि इस प्रॉजेक्ट को मंजूरी दिलाने के लिए आनंद ने वीरभद्र से संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि आनंद के खाते में 6 करोड़ रुपए जमा किए गए। प्रसाद ने फार्म हाउस खरीदने में भी घोटाला करने का आरोप लगाया। प्रसाद ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सवाल उठाए और कहा, 'हम पर सवाल उठाने से पहले राहुल गांधी जवाब दें कि उनके ताकतवर सीएम ने क्यों और कैसे वेंचर एनर्जी ऐंड टेक्नॉलजी प्राइवेट लिमिटेड के एक रद्द प्रॉजेक्ट को मंजूरी दे दी? क्या यह फायदा पहुंचाने का मामला नहीं है?' इन आरोपों पर वीरभद्र ने कहा है कि बीजेपी उपर पिछले 2 साल से यह आरोप लगा रही है, लेकिन सीबीआई उन्हें क्लीन चिट दे चुकी है। बता दें कि बीजेपी पहले भी इस मामले को उठाती रही है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'सुना है वह (सोनिया गांधी) अपने सांसद को बहुत कस के डांटती हैं, जो हंगामे पर सवाल उठाते हैं।' उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी पहले जवाब दें, कि वह कांग्रेसी सीएम पर करप्शन के आरोपों के जवाब में क्या करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी सिर्फ एक बार बोले थे कि ऑर्डिनैंस फाड़ दो, बकवास।'
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अब बीजेपी ने वीरभद्र सिंह पर लगाया करप्शन का आरोप, राहुल-सोनिया को भी लपेटा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in