ताज़ा ख़बर

पीडीपी-बीजेपी सरकार में हो रहा महिलाओं का चिरहरण

जम्मू-कश्मीर में सामने आई दिल दहला देने वाली घटना, महिला के सरेआम उतारे कपड़े 
जम्मू। जम्मू कश्मीर में सामने आई दिल दहला देने वाली एक घटना में पांच लोगों के एक गिरोह ने कथित तौर पर एक महिला के कपड़े उतार दिए और घटना का वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। उधमपुर जिला आयुक्त के मुताबिक उधमपुर के जगानू इलाके में पांच लोगों ने सरेआम एक महिला के कपड़े उतार दिए। आरोपी ने घटना को मोबाइल फोन के कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया, जो व्हाट्स एप पर वायरल हो गया है। पुलिस ने घटना का स्वत: संज्ञान लिया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जिला आयुक्त ने कहा कि महिला मोटरसाइकिल पर पीछे सवार होकर जा रही थी। गिरोह ने मोटरसाइकिल को रोक लिया और उसके साथ बदसलूकी शुरू की। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे पकड़ लिया और सरेआम उसके कपड़े उतार दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)-भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन की सरकार है। इस सरकार के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद हैं। धर्म-सम्प्रदाय के नाम पर कथित रूप से राजनीति करने वाली भाजपा की नेता व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने जम्मू कश्मीर में सरकार बनने के बाद कहा था कि बीजेपी ने पीडीपी के साथ सरकार बनाकर देश और दुनिया को संदेश दिया है कि उसके लिए कोई अछूत नहीं है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पीडीपी-बीजेपी सरकार में हो रहा महिलाओं का चिरहरण Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in