नई दिल्ली/पटना। भाजपा के नेता और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार विधान परिषद चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद कहा है कि पार्टी को ज्यादा इतराने की जरूरत नहीं। सिन्हा के मुताबिक ये नतीजे किसी के भी पक्ष में नहीं हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस तरह के चुनाव में कैंडिडेट की जीत के कई कारण होते हैं। विधानसभा का चुनाव ऐसा नहीं होता। ये बिल्कुल अलग तरह की लड़ाई होती है। मैं पहले ही कह चुका कि ये नतीजे किसी के हक में नहीं है। इसलिए इसपर इतराने की जरूरत नहीं है। सिन्हा ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की तारीफ की, लेकिन उन्हें बतौर सीएम उम्मीदवार घोषित करने से परहेज़ किया। हालांकि, उन्होंने सीएम के लिए पासवान, कुशवाहा का नाम भी गिनाया। हालांकि, उन्होंने अपने को सीएम उम्मीदवार के दौर से बाहर रखा।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।