ताज़ा ख़बर

भारत माता की जयघोष के बीच राजकीय सम्मान के साथ कलाम हुए सुपुर्द-ए-खाक

रामेश्वरम। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को गुरुवार को रामेश्वरम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत हजारों लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इस दौरान वहां उपस्थित लोग लगातार 'भारत माता की जय' का उद्घोष करते रहे। कलाम का पार्थिव शरीर रामेश्वरम के पकारम्ब में करीब 1.5 एकड़ जमीन के टुकड़े के मध्य में दफनाया गया। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को मस्जिद में लाया गया,जहां नमाज-ए-जनाजा पढ़ी गई। तिरंगे में लिपटे डॉ़ कलाम के पार्थिव शरीर के समक्ष पीएम ने पुष्पांजलि अर्पित की और कुछ देर मौन खड़े रहकर उन्हें अंतिम सलाम किया। फिर हाथ जोड़कर ताबूत के चारों और चक्कर लगाया। तमिलनाडु में कलाम के सम्मान में कारोबारी संस्थान और होटल बंद रहे। तमिलनाडु सरकार ने भी गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया था। मदुरै से गुरुवार सुबह रामेश्वरम के लिए विशेष ट्रेन भी चलाई गई ताकि लोग आसानी से कलाम के अंतिम दर्शन को पहुंच सकें। कलाम के अंतिम सफर में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह रामेश्वरम पहुंचे हजारों लोगों से सड़कों पर रात बिताई।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भारत माता की जयघोष के बीच राजकीय सम्मान के साथ कलाम हुए सुपुर्द-ए-खाक Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in