नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ पत्रकार एमजे अकबर को पार्टी ने झारखंड में राज्यसभा उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया है। पार्टी की ओर से कहा गया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फ़ैसला किया है कि एमजे अकबर झारखंड के राज्यसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार होंगे। कंवर दीप सिंह के इस्तीफ़े के बाद झारखंड में राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है। चुनाव 2 जुलाई को होना है और नामांकन की अंतिम तिथि 22 जून है। इस उपचुनाव के नतीजे भी 2 जुलाई को ही आ जाएंगे। राज्यसभा में निर्वाचित सांसद का कार्यकाल 7 जुलाई 2016 तक रहेगा। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अकबर के नाम की घोषणा की। वरिष्ठ पत्रकार एमजे अकबर 2014 लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। वे 1989 में बिहार की मुजफ़्फ़रपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए थे। दोबारा 1991 में वो फिर से चुनावी मैदान में उतरे लेकिन जीत नहीं सके।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।