ताज़ा ख़बर

‘खूब किया गैरों का 'संहार', अबकी बार अपनों का वार, कैसे लगेगा बेड़ा पार, बताओ मोदी-शाह सरकार’

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजय जोशी के समर्थकों ने पोस्टर के सहारे प्रधानमंत्री से पूछा- ‘क्यों करे जनता विश्वास?’ 
नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजय जोशी के पोस्टर का जिन्न एक बार फिर निकला है। पोस्टर के जरिए इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया है। संजय जोशी के समर्थकों के मुताबिक जब प्रधानमंत्री बांग्लादेश और पाकिस्तान से बातचीत कर सकते हैं तो फिर संजय जोशी से क्यों नहीं। खास बात यह है कि ये पोस्टर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम आवास 7-आरसीआर, बीजेपी अध्यक्षा अमित शाह, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के करीब लगाए गए हैं। इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी संजय जोशी से जुड़े पोस्टर लगाए गए हैं। संजय जोशी के पोस्टर में लिखा हुआ है, 'पाकिस्तान और बांग्लादेश को देते हो रमजान की बधाई सुषमा, आडवाणी, संजय जोशी ,राजनाथ, गडकरी, मुरली मनोहर जोशी, वसुंधरा के लिए मन में है खटाई.' इसके बाद ठीक नीचे लिखा गया है, 'ना संवाद, ना मन की बात, ना सबका साथ, ना सबका विकास फिर क्यों करे जनता आप पर विश्वा स?' होर्डिंग में एक ओर अमित शाह और नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई है, जबकि दूसरी ओर संजय जोशी को पोस्टर में अकेले दिखाया गया है। निवेदक के रूप में नीचे कई लोगों का नाम हैं। यह होर्डिंग विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर के बाहर भी लगाए गए हैं। यह पहली बार नहीं है जब संजय जोशी के समर्थकों ने इस प्रकार के पोस्टर लगाए हैं। इससे पहले अप्रैल में फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की यात्रा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश लौटते ही उनके घोर विरोधी माने जाने वाले बीजेपी नेता संजय जोशी के समर्थकों ने पोस्टर वार किया था। तब ये पोस्टर बीजेपी मुख्यालय, लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के घर के बाहर लगाए गए थे। उन पोस्टरों और होर्डिंग्स में संजय जोशी की घर वापसी की मांग की गई थी. जबकि विवाद बढ़ने पर उन पोस्टरों को तुरंत हटा लिया गया था। इससे पहले लगाए गए पोस्टरों और होर्डिंग्स पर संजय जोशी की घर वापसी की मांग के साथ-साथ लिखा था, ‘अगर सबसे होती है मन की बात तो फिर सुनो हमारे भी मन की बात.’ होर्डिंग्स पर लिखा है ‘सबका साथ सबका विकास तो फिर क्यों नहीं संजय जोशी का साथ?’ (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ‘खूब किया गैरों का 'संहार', अबकी बार अपनों का वार, कैसे लगेगा बेड़ा पार, बताओ मोदी-शाह सरकार’ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in