ताज़ा ख़बर

मैरवा में भाजपा का सियासी शंखनाद यानी एक पंथ, दो काज

मैरवा (सीवान, बिहार, भारत)। यद्यपि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन छह वर्षीय बिहार विधान परिषद चुनाव का प्रचार अभियान जोरों पर हैं। 17 जून 2015 को मैरवा धाम स्थित हरिराम कॉलेज परिसर में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन का असली उद्देश्य क्या था, ये तो उसके आयोजक ही बताएंगे, किन्तु प्रथम दृष्ट्या यह प्रतीत हो रहा है कि विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ साथ ही विधान परिषद चुनाव के लिए भी प्रचार-प्रसार कर दिया गया। यानी कह सकते हैं कि भाजपा नेताओं ने एक पंथ, दो काज करने की कोशिश की। इसका लाभ किसे और कब मिलेगा ये तो वक्त बताएगा। इस दरम्यान भाजपा के वरिष्ठ नेता, युवा एवं कर्मठ कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय को चांदी का मुकुट भेंट किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंगल पाण्डेय ने कहा कि बिहार में जंगल राज-2 के खात्मे के लिए हम सभी को पूरी तरह तैयार हो जाना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने इलाके में जाकर मौजूदा राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में बताने की जरूरत है ताकि जनता जागरूक हो सके। उन्होंने कहा कि सीवान की जनता पुराने अपराध के दिनों को नहीं भुली है। पार्टी के वरिष्ठ नेता, युवा एवं कर्मठ कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू ने भाजपा की विचारधारा को सबसे बेहतर बताते हुए लोगों का आह्वान किया कि वे इसे आत्मसात करें। इससे न सिर्फ पार्टी मजबूत होगी व प्रदेश में सरकार बनेगी बल्कि जनजीवन सुखद और शाश्वत सत्य की ओर अग्रसर होगा। सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार के एक वर्ष के कामकाज का आकलन करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अब तक की किसी भी सरकार ने वैसा काम नहीं किया है। मौजूदा एमएलसी प्रत्याशी टुन्नाजी पाण्डेय ने कहा कि विरोधी दलों के लोग अभी से ही भाजपा से डरने लगे हैं। यही वजह है कि एमएलसी के लिए प्रत्याशी भी उन्हें आयातित करना पड़ा। उन्होंने कहा के अपने चुनाव प्रचार के दरम्यान में जनता का रूझान देखकर यह स्पष्ट हो जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में सिर्फ भाजपा का ही बोलबाला रहेगा। इस मौके पर विधायक आशा देवी, रामायण मांझी, विक्रम कुंवर, व्यासदेव प्रसाद, डा.देवरंजन व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह ने मौजूदा एमएलसी चुनाव तथा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं से जीजान से जुटने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष मैरवा के प्रखंड अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह व संचालन सरोज सिंह राणा ने किया। कार्यक्रम का समपान भाजपा नेता रमेश सिंह (सेवतापुर वाले) ने आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर किया।                                                                        -दीनानाथ चौधरी
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मैरवा में भाजपा का सियासी शंखनाद यानी एक पंथ, दो काज Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in