
हैदराबाद। राहुल गांधी इन दिनों किसानों के लिए पदयात्रा कर रहे हैं. शुक्रवार को राहुल गांधी तेलंगाना ने गांवों में पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि राव 'मिनी मोदी' हैं, क्योंकि वो भी गरीबों को भूल चुके हैं। राहुल गांधी ने तेलंगाना में 15 किलोमोटर की पदयात्रा की। राहुल गांधी ने खराब फसल की वजह से सुसाइड करने वाले किसानों के परिवार से मुलाकात की। राहुल ने किसानों को अपने संबोधन में बिना राव का नाम लिए कहा। 'मोदी जी और मिनी मोदी देश और तेलंगाना को बदलने की बात करते हैं लेकिन ये दोनों ही गरीबों को भूल गए हैं।' राहुल गांधी ने कहा कि अगर मोदी जी और मुख्यमंत्री तेलंगाना आकर गरीब किसानों से मिले होते तो मुझे चिंता करने की कोई जरूरत ही नहीं थी। याद रहे कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक मृतक किसान के परिवार को 2 लाख रुपये का चेक दिया था।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।