नई दिल्ली। बिहार में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा लेने की बात कह रहे जेडीयू और आरजेडी के बीच चुनाव से पहले का गठबंधन मुश्किल में नजर आ रहा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश की सीएम उम्मीदवारी पर ऐतराज जता दिया है।
लालू को संभावित गठबंधन के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पेश किए जाने पर एतराज है। जनता परिवार के एकीकरण का मामला अभी तक परवान नहीं चढ़ सका है। इसके मद्देनजर नीतीश कुमार आरजेडी के साथ चुनावी गठबंधन करना चाह रहे थे, लेकिन लालू गठबंधन के नेतृत्व को लेकर झुकने के मूड में नहीं हैं। इससे गठबंधन पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। बिहार में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा लेने की बात कह रहे जेडीयू और आरजेडी के बीच चुनाव से पहले का गठबंधन मुश्किल में नजर आ रहा है। उधर, जनता परिवार में अभी तक विलय पर सहमति नहीं बन पाई है। कुछ दिन पहले मुलायम सिंह यादव के घर पर हुई बैठक में खुद नीतीश कुमार नहीं पहुंचे थे। बैठक के बाद विलय पर मुलायम ने किसी तरह का स्पष्टीकरण नहीं दिया, इससे विलय का अभियान फिलहाल ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।