पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव कुछ महीनों बाद होने हैं और वहाँ राजनीतिक पारा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। जनता परिवार में एकता, विलय और गठबंधन की बाद पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) बनाने का ऐलान किया तो अब राष्ट्रीय जनता दल से निकाले गए पप्पू यादव ने जन- क्रांति अधिकार मोर्चा बनाया है। मोर्चा गठित किए जाने की घोषणा उन्होंने रविवार को अपने समर्थकों की भारी भीड़ के बीच की। प्पू यादव ने कहा कि तीसरे मज़बूत विकल्प के रूप में यह मोर्चा बिहार के नौजवानों, किसानों और ग़रीबों को उन लोगों से छुटकारा दिलाएगा जिन्हें वो पिछले 67 साल से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रही व्यवस्था के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए राज्य स्तरीय कमेटी गठित कर ली गई है। कमेटी ही निर्णय करेगी कि आगामी विधानसभा चुनाव के पहले विलय होगा, मोर्चा पार्टी का शक्ल अख़्तियार करेगा या फिर किसी दल के साथ गठबंधन होगा। इसकी घोषणा एक सप्ताह के भीतर कर दी जाएगी। मोर्चा गठित किए जाने की घोषणा के दौरान उन्होंने यह साफ कर दिया कि वो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाले गठबंधन के साथ कतई नहीं जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।