ताज़ा ख़बर

सरकार ने रफाल डील की तो कोर्ट में जाऊंगाः सुब्रमण्यन स्वामी

नई दिल्ली। बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने केंद्र सरकार को धमकी दी है कि अगर रफाल जेट की डील साइन की गई तो वह कोर्ट चले जाएंगे । स्वामी ने फ्रांसीसी कंपनी दसौ के फाइटर प्लेन रफाल और इस डील में कई कमियां गिनाई हैं। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मेंबर स्वामी ने पीएम मोदी से अपील की है कि वह रफाल डील पर साइन न करें। यह डील यूपीए के शासनकाल में हुई थी। स्वामी का कहना है कि इस विमान का प्रदर्शन लीबिया और मिस्र में सबसे खराब रहा था। पीएम मोदी इस समय फ्रांस में हैं और वहां के उद्योगपतियों और शीर्ष नेताओं से मुलाकातें कर रहे हैं। उनके चार दिवसीय फ्रांस दौरे के दौरान रफाल विमान पर डील होने की संभावना है। स्वामी ने कहा है कि रफाल समझौते में दो चीजें हैं, जिनके चलते बीजेपी सरकार को शर्मिंदा होना पड़ेगा। पहली यह कि रफाल विमान ईंधन इस्तेमाल के मामले में उपयोगी नहीं है। दूसरी बात यह है कि यह प्रदर्शन के मामले में भी कमजोर है। इसी वजह से दुनिया का कोई भी देश इसे खरीदने को तैयार नहीं है। स्वामी का कहना है कि दुनिया के कई देशों ने रफाल के समझौते रद्द कर दिए हैं। स्वामी का दावा है, 'कोई देश दसौ के साथ समझौता नहीं करेगा तो कंपनी दिवालिया हो जाएगी और हम फ्रांस की तारीफ पाने के लिए उसे उबारने की कोशिश कर रहे हैं। इससे बेहतर तो ये होगा कि हम दसौ को ही खरीद लें। यह ज्यादा फायदेमंद रहेगा।' 2012 में सबसे कम बोली लगाने के बावजूद पांच कंपनियों में से दसौ के साथ समझौता कर लिया गया था। पहले इस समझौते के 10 अरब डॉलर में होने की संभावना थी, जो अब 20 अरब डॉलर से ऊपर पहुंच गई है। (साभार एनबीटी)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सरकार ने रफाल डील की तो कोर्ट में जाऊंगाः सुब्रमण्यन स्वामी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in