ताज़ा ख़बर

भूमि अधिग्रहण बिल पर कांग्रेस का कैंपेन शुरू

कुरुक्षेत्र। भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर कांग्रेस ने हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है, ऐसे में इसकी शुरूआत रविवार को यमुनानगर से की गई है और 19 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में इस अभियान का आखिरी पड़ाव होगा। यमुनानगर में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर और पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने पैदल मार्च कर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर कांग्रेस इस बिल को पास न होने के लिए अब ऐडी चोटी का जोर लगा रही है। कांगेस नहीं चाहती कि यह बिल पास हो। ऐसे में किसानों की हितैषी बन कांग्रेस ने किसानों के हितों की लडाई लडने के लिए यमुनानगर से इस अभियान की शुरूआत की है। यमुनानगर में कुमारी शैलजा और हरियाणा के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर पहुंचे। दोनों ने बीजेपी पर जमकर भडास निकाली। उन्होंने कहा बीजेपी किसान विरोधी सरकार है। जो वायदे चुनावों के दौरान आम जनता से किए थे। उनमें से एक भी वादा पूरा नही हुआ। जबकि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद किसानों को दो वक्त की रोटी के भी लाले पड गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन को अधिग्रहण करने के बाद उसे बडे बडे उधोगपतियों को दे रही है। ऐसे में हरियाणा का किसान अपनी जमीन से तो हाथ धो ही रहा है। वहीं जो किसानों के खेतों में फसलें खडी हैं। उस पर भी सरकार ध्यान नही दे रही। ऐसे में अब कांग्रेस ही सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएगी। अशोक तवंर का कहना है कि 19 अप्रैल तक यह अभियान चलाया जाएगा और 19 को दिल्ली के रामलीला मैदान में सब एक जुट होकर अपनी आवाज उठाएंगे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भूमि अधिग्रहण बिल पर कांग्रेस का कैंपेन शुरू Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in