ताज़ा ख़बर

चालीस साल बाद पाकिस्तान में रिलीज हुई 'शोले'

इस्लामाबाद। बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'शोले' भारत में रिलीज होने के 40 सालों बाद अब पाकिस्तान में रिलीज हो गई है। फिल्म इस शुक्रवार को पाकिस्तान के सिनेमाघरों में 3डी में रिलीज की गई। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी 'शोले' में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र लीड रोल्स में थे। भारत में ब्लॉबस्टर रही इस फिल्म को जियो फिल्म्स और मांडवीवाला एंटरटेनमेंट ने देशभर में रिलीज किया। इससे पहले कराची में फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर किया गया, जिसमें कई सेलेब्रिटी पहुंचे थे। मांडवीवाला एंटरटेनमेंट के मालिक और पाकिस्तान में फिल्म के एक्सपोर्टर और डिस्ट्रिब्यूटर नदीम मांडवीवाला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म पाकिस्तान में अच्छा बिजनेस करेगी। उन्होंने कहा, 'हालांकि 1 मई को 'एवेंजर्सः एज ऑफ अल्ट्रॉन' सहित कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं लेकिन शोले सदाबहार फिल्म होने की वजह से दर्शक जुटा लेगी।' 'शोले' बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म थी जो मुंबई के एक थिएटर में लगातार पांच सालों तक लगी रही थी। फिल्म में अमिताभ और धर्मेंद्र के अलावा संजीव कपूर, हेमा मालिनी, जया बच्चन और अमजद खान भी बेहद अहम किरदारों में थे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: चालीस साल बाद पाकिस्तान में रिलीज हुई 'शोले' Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in