ताज़ा ख़बर

अस्ताचलगामी शिक्षा की ज्योति को जगमगाएगा आरबीटी ग्रूप

घटैला चेती में खुले एवाईटी सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल का शुभारंभ यूपी के विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने किया 
देवरिया। पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बिहार में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से शिक्षा का अलख जगा रहे आरबीटी ग्रुप ऑफ स्कूल्स का उद्देश्य अस्ताचलगामी शिक्षा की ज्योति को जगमगाना है। चहूंओर शिक्षा का प्रकाश दिखता रहे। इसी के तहत 15 अप्रैल को घटैला चेती में आरबीटी ग्रूप का ही एक प्रकल्प एवाईटी सीनियर सेकेंड्री स्कूल नाम से नया शिक्षण संस्थान खोला गया। इसके लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मौजूद यूपी विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने फीता काटकर स्कूल का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उन्होंने स्कूल कैम्पस में ही निर्मित अत्याधुनिक प्रयोगशाला भवन व अन्य शैक्षणिक कक्षों का मुआयना किया। इस दौरान मुख्य अतिथि माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह आरबीटी ग्रूप शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है, उसे देख यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि यह संस्थान निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं के लिए ज्ञानार्जन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा का महत्व अपने देश व क्षेत्र में भी लोग समझने लगे हैं। यही वजह है अधिकांश माता-पिता अपने बच्चों का दाखिला गुणवत्तापूर्ण व संस्कारवान विद्यालयों में कराते हैं। शिक्षा का महत्व को समझना हर किसी के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिस देश में साक्षरता दर अधिक होती है, वहां बेरोजगारी कम होती है। इसलिए हम सभी को चाहिए कि अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाकर एक बेहतर इंसान और योग्य नागरिक बनाएं। इससे देश के विकास की गति तेज होगी। अपने भावपूर्ण संबोधन में श्री पाण्डेय ने कहा कि स्कूल और शिक्षक बच्चों को ज्ञानी बनाकर उनके अंदर नैतिकता का संचार करते हैं। इसी वजह से विद्यालयों को शिक्षा का मंदिर कहा गया है। बेशक यह संस्थान पूर्वांचल के बच्चों के लिए एक वरदान साबित होगा। अन्य वक्ताओं ने भी स्कूल के संचालक व प्रमुख युगल किशोर नाथ तिवारी और संदीप तिवारी की तारीफ की तथा कहा शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए जिस तरह आरबीटी ग्रूप काम कर रहा है, उसमें क्षेत्र के सुनहरे भविष्य की झलक मिल रही है। समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहद मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों कों मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व आरबीटी समूह के प्रमुख व स्कूल के सचिव युगल किशोर नाथ तिवारी ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ व शॉल प्रदान कर भावपूर्ण अभिनन्दन किया। अध्यक्षता पूर्व मंत्री व एमएलसी अशोक वाजपेयी ने की। इस दौरान स्कूल के निदेशक संदीप तिवारी व संध्या तिवारी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया तथा स्कूल की उन्नति के लिए सदैव सप्रेम सद्भाव बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा विधायक जनमेजय सिंह, मनबोध प्रसाद, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, दयाशंकर सिंह, डा.रविन्द्र शुक्ला, पूर्व विधायक दीनानाथ कुशवाहा, राम इकबाल यादव, रविकांत तिवारी, अरविन्द सिंह, मधुसुदन दीक्षित, विजय पाण्डेय, केके सिंह समेत भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अस्ताचलगामी शिक्षा की ज्योति को जगमगाएगा आरबीटी ग्रूप Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in