
पैरिस। फ्रांस के दौरे पर गए भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू वहां के मशहूर अखबार 'ल मॉन्द' ने छापने से इनकार कर दिया है । इसकी वजह ये थी कि पीएम मोदी चाहते थे कि उन्हें इंटरव्यू से पहले प्रश्न भेज दिए जाएं और वह उनका उत्तर लिखकर देंगे। अखबार इसके लिए तैयार नहीं हुआ। अखबार के प्रतिनिधि चाहते थे कि इंटरव्यू आमने-सामने बैठ कर किया जाए। अखबार ने न सिर्फ इंटरव्यू करने से इनकार कर दिया, बल्कि यह बात पूरी दुनिया को भी बता दी। इस बात का खुलासा 'ल मॉन्द' के दक्षिण एशियाई संवाददाता जूलियॉं बुविशॉ ने ट्विटर पर किया। उनके ट्वीट के मुताबिक, 'हमें बताया गया था कि नरेंद्र मोदी सवालों के जवाब लिखकर देंगे न कि सामने बैठकर। इसलिए 'ल मॉन्द' ने इंटरव्यू से इनकार कर दिया।' इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने दूसरे अखबार 'ल फिगार' से इस इंटरव्यू के लिए बात की।
यह अखबार 'ल मॉन्द' का प्रतिद्वंद्वी अखबार है। इसके अलावा 'ल फिगार' सोस्प्रेसे का अखबार है जो दसौ की कंपनी है। दसौ वही कंपनी है जो भारत को 126 राफेल फाइटर प्लेन बेचने की कोशिश कर रही है। यहां भी पीएमओ ने मोदी के इंटरव्यू के सवाल पहले देने और उनके लिखित जवाब देने की बात की। पीएम मोदी गुरुवार रात को फ्रांस पहुंचे थे। वह इस समय तीन देशों की यात्रा पर हैं, जिसका पहला चरण फ्रांस में है। यहां वह चार दिन रुकेंगे। इस दौरान उनका फ्रांस के उद्योगपतियों और राष्ट्रपति फ्रांसिस ओलांद से मिलने का कार्यक्रम है। इस दौरान भारत और फ्रांस के बीच अहम ऊर्जा और रक्षा सौदे होने की भी उम्मीद है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।