ताज़ा ख़बर

बीजेपी को भी आईएएस खेमका पसंद नहीं, साइडलाइन किए गए?

चंडीगढ़। रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील को कैंसल कर सुर्खियों में आए सीनियर आईएएस अशोक खेमका अब हरियाणा की नई बीजेपी सरकार में भी साइडलाइन हो गए हैं। उन्हें परिवहन आयुक्त जैसे अहम पद से हटाकर कम महत्व वाले पुरातत्व और संग्रहालय विभाग में डीजी और सचिव लगाया गया है। पिछली कांग्रेसी सरकार में भी वह लंबे समय तक इसी पद पर थे और राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी सरकार उन्हें परिवहन विभाग के जरिए मुख्य धारा में वापस लेकर आई थी। खेमका हाल के दिनों में वाड्रा डील पर सीएजी की रिपोर्ट के बाद सुर्खियों में आए थे। खेमका ने एक चार्जशीट का जिक्र करते हुए कहा था कि वह अभी भी इसका दंश झेल रहे हैं। उनके इस ट्वीट का पर खुद मुख्यमंत्री ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रतिक्रिया जाहिर की थी। देर शाम जारी हुई 9 आईएएस अफसरों व एक एचसीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, टूरिजम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएस ढिल्लो को अवतार सिंह की जगह परिवहन और सिविल एविएशन डिपार्टमेंट का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रामनिवास को चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। विजय वर्धन को पुरातत्व एवं संग्रहालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अवतार सिंह को प्रधान सचिव, महिला एवं बाल विकास लगाया गया है। मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव-1 सुमिता मिश्रा विज्ञान एवं तकनीकी का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगी। चंद्र प्रकाश, महानिदेशक, हरियाणा राज्य परिवहन और सचिव, हरियाणा राज्य परिवहन विभाग को परिवहन आयुक्त और सचिव, परिवहन विभाग लगाया गया है। विनय सिंह, निदेशक, आपूर्ति एवं निपटान और विशेष सचिव, गृह-1 को महानिदेशक, राज्य परिवहन हरियाणा और सचिव, परिवहन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे अजय सिंह तोमर को एसडीओ अंबाला और संपदा अधिकारी, हुडा, अंबाला लगाया गया है। शक्ति सिंह एसडीओ-कम-अतिरिक्त कलेक्टर, अंबाला सम्पदा अधिकारी, हुडा, अंबाला को आयुक्त, नगरनिगम, अंबाला लगाया गया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बीजेपी को भी आईएएस खेमका पसंद नहीं, साइडलाइन किए गए? Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in