श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर हमले करना शुरू कर दिया है। शोपियां में आतंकियों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाकर दूसरा हमला किया। इसमें तीन पुलिसवालों की मौत हो गई है। इसके पहले बारामूला में भी सब इंस्पेक्टर पर आतंकियों ने हमला किया। जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर-मुजफ्फराबाद सड़क पर मुजगुंड में एक सवारी बस में दो आतंकवादी सवार हुए। अधिकारी ने बताया कि बस में सवार सवारियों ने बताया कि दोनों आतंकवादियों ने बस में ही बैठे आईआरपी के तीसरे बटालियन के उपनिरीक्षक गुलाम मुस्तफा पर बेहद नजदीक से गोलियां चलाई। इसके बाद वे बस का अपहरण कर उसे शेल्लू (सोपोर) तक ले गए और वहां उतरकर फरार हो गए। घायल पुलिस अधिकारी को गंभीर अवस्था में श्रीनगर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
शोपियां में हुए आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट कर मरने वाले सिपाहियों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।