ताज़ा ख़बर

जनता परिवार के मिलन से भयभीत हैं भाजपा के नेताः नीतीश

पटना। जनता परिवार विलय पर भाजपा की टिप्पणियों पर प्रहार करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि छह पार्टियों का एक साथ आना भगवा पार्टी के लिए विनाशकारी साबित होगा। कुमार ने कहा, भाजपा को यह पता नहीं कि वह जिस विलय का मजाक उड़ा रही है, वह उनके लिए विनाशकारी साबित होगा। वास्तव में, उनके नेता मजाक नहीं उड़ा रहे हैं, वे विलय के चलते अपने अवचेतन मस्तिष्क में मौजूद भय का प्रदर्शन कर रहे हैं। कुमार ने नई दिल्ली से लौटने के बाद पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि जनता परिवार का एतिहासिक प्रदर्शन की संभावना ने ही भाजपा में तूफान खड़ा कर दिया है। वह जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), समाजवादी पार्टी (सपा), जनता दल (सेक्यूलर), इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) और समाजवादी जनता पार्टी (सजपा) के विलय में शामिल हो कर लौटे थे। वर्ष 1989 के लोकसभा में जीत हासिल करने वाले जनता दल से अलग हुए हिस्सों के विलय की घोषणा सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नई दिल्ली स्थित आवास पर की गई। नई पार्टी के नाम, झंडा और चुनाव चिहन की घोषणा बाद में की जाएगी। कुमार ने कहा, भाजपा कह रही है कि विलय में अब भी कुछ बाधाएं हैं। लेकिन, हकीकत यह है कि वह इसके चलते अंदर ही अंदर डर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पार्टियों ने मिल कर फैसला किया है कि मुलायम सिंह यादव नई पार्टी के अध्यक्ष होंगे। कुमार ने कहा, सभी छह पार्टियों के अध्यक्षों को ले कर एक समिति बनाई गई है। यह नई पार्टी से जुड़ी सभी चीजों को तय करेगी। यह नई पार्टी का नाम, नीति, कार्यक्रम, क्षंडा और चुनाव चिहन तय करेगी। उनसे जब पूछा गया कि नई पार्टी का नाम और चुनाव चिहन कब तक घोषित कर दिया जाएगा तो उन्होंने कहा कि यादव इस पर पहल करेंगे। वह बैठकें बुलाएंगे और मुद्दों पर चर्चा करेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने इन आशंकाओं को दूर किया कि विलय से बिहार सरकार के काम-काज पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। कुमार ने कहा, सरकार पहले की तरह काम करना जारी रखेगी। यह विकास और सुशासन के एजेंडे पर संकल्प के साथ काम करेगी। यह प्रदेश की सेवा करना जारी रखेगी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: जनता परिवार के मिलन से भयभीत हैं भाजपा के नेताः नीतीश Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in