नई दिल्ली। मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में पूर्ववर्ती जनता परिवार के छह दलों का कल विलय तय माना जा रहा है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आ रहा है, जब कुछ ही महीने बाद बिहार विधानसभा का चुनाव है, जबकि 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव होना है। इसके तहत नए दल का नाम या तो समाजवादी जनता पार्टी या समाजवादी जनता दल और चुनाव चिन्ह 'साइकिल' रखा जा सकता है। बुधवार को मुलायम सिंह यादव के आवास पर एक बैठक के बाद इसकी घोषणा की जा सकती है।
बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव एवं पार्टी महासचिव केसी त्यागी के अलावा जेडीएस अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, समाजवादी जनता पार्टी प्रमुख कमल मोरारका और आईएनएलडी नेता दुष्यंत चौटाला के साथ मुलायम सिंह के भाई रामगोपाल यादव के शामिल होने की उम्मीद है। इस वृहद गठबंधन का एक अहम चेहरा नीतीश कुमार के भी दिल्ली आने की उम्मीद है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।