मैरवा (सीवान)। पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बिहार की प्रमुख तीर्थस्थली मैरवा धाम वाले बाबा हरिराम ब्रह्म की महिमा का बखान करने वाले ऑडियो का निर्माण पहली बार किया गया है। भोजपुरी भाषी क्षेत्र के लोगों के बीच मैरवा धाम वाले बाबा हरिराम ब्रह्म के प्रति आस्था, विश्वास और श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए देव दर्शन फिल्म्स प्रोडक्शन (डीडीएफपी) के बैनर तले ‘बाबा हरिराम राऊर महिमा आपार’ भोजपुरी ऑडियो बनाया गया है। इस भोजपुरी ऑडियो की लांचिंग सोमवार (6 अप्रैल) को होगी। डीडीएफपी के चेयरमैन व निर्माता उपेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि बहुत जल्द सात भक्ति गीत वाले ऑडियो के आधार पर वीडियो एलबम भी बनाया जायेगा। वीडियो एलबम की शूटिंग इस माह के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी। इससे पहले 5 अप्रैल से डीडीएफपी के मुख्यालय व विश्वनाथ पाण्डेय के निवास ग्राम लंगड़पुरा (मैरवा) में अखंड संगीत मानस पाठ का आरंभ हुआ। यह मानस पाठ 6 अप्रैल की सुबह दस बजे तक चलेगा। उसके बाद ऑडियो की लांचिग की जाएगी।
निर्माता उपेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सात भक्ति गीत वाले ऑडियो एलबम में मैरवा धाम वाले बाबा हरिराम ब्रह्म की महिमा का बखान किया गया है। ऑडियो में शामिल कर्णप्रिय भजन श्रद्धालुओं में भक्ति भाव को और समृद्ध करेंगे। बाबा हरिराम ब्रह्म के गुणगान में पहली बार इस तरह के ऑडियो एलबम का निर्माण किया गया है। इससे बाबा हरिराम ब्रह्म के अनुयायियों व क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। ऑडियो की लांचिंग देव दर्शन फिल्म्स प्रोडक्शन के मुख्यालय ग्राम-लंगड़पुरा (मैरवा) में किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।