पटना। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहां 14 अप्रैल को कहा कि पटना के गांधी मैदान में उमड़ी भीड़ देखकर यह किसी को भी समझ लेना चाहिए कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा दो-तिहाई बहुमत से सत्ता में आएगी। पटना में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता समागम में उन्होंने कहा, 'मैं लालूजी से कहना चाहता हूं कि जीरो और जीरो जुड़कर जीरो ही बनाते हैं। आप जितने भी गठबंधन कर लो, बिहार में सरकार भाजपा की ही बनेगी'
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुरी तरह चोट खाई पार्टी के अध्यक्ष ने समागम में भाग ले रहे कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि यहां से कार्यकर्ता इस संकल्प के साथ अपने-अपने क्षेत्र जाएं कि जब तक बिहार में दो-तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार नहीं बन जाएगी, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। शाह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें (नीतीश) आत्मचिंतन करने की जरूरत है। उन्होंने नीतीश पर जनादेश के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब नीतीश और राबड़ी सरकार से बिहार का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने दावा किया कि जहां भी भाजपा की सरकार बनी है, वहां विकास हुआ है। मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद थे।
उधर, राज्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हम इस अभियान की शुरुआत भीम राव अंबेडकर के 125वें जन्मदिन के मौक़े पर कर रहे हैं और कार्यकर्ता इस मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और दलित नेता जीतन राम मांझी के 'अपमान का बदला' लेने का प्रण लेंगे। जहां एक ओर बिहार बीजेपी के नेता, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राजनाथ सिंह एक मंच पर थे, वहीं पार्टी के स्टार कैंपेनर और वरिष्ठ नेता शत्रुध्न सिन्हा को इस कार्यक्रम के लिए न्योता नहीं दिया गया है। इस बाबत पूछे जाने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ये पार्टी के अंदर का मामला है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।