ताज़ा ख़बर

सूर्य नमस्कार और योग मंजूर नहीं: मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड

जयपुर। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने कहा कि स्कूली शिक्षा पाठयक्रम में सूर्य नमस्कार और योग को मंजूर नहीं करेगा। राजस्थान सरकार से सरकारी स्कूलों में अनिवार्य किये सूर्य नमस्कार के आदेश को तुरंत वापस ले। बोर्ड के सह महासचिव मोहम्मद अब्दुल रहीम कुरैशी ने तीन दिवसीय अधिवेशन में किये गये निर्णय की जानकारी आज यहां संवाददाताओं को दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में स्कूली पाठ्यक्रम में सूर्य नमस्कार और योग को अनिवार्य करने पर गहरी नाराजगी जताई गई। उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान सरकार से सरकारी स्कूलों में अनिवार्य किये सूर्य नमस्कार के आदेश को तुरंत वापस ले और यदि ऐसा नहीं किया गया तो बोर्ड इस मामले को अदालत में लेकर जायेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुसलमान इसे कभी मंजूर नहीं करेगा, यह हमारे मजहब के खिलाफ है और हमारी धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ है।’’ उन्होंने कहा कि बोर्ड का मानना है कि शिक्षा के पाठ्यक्रम में किसी भी धार्मिक पुस्तक के अंश को शामिल नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मुसलमान पैदा करने वाले के सामने ही सिर झुका सकता है किसी अन्य के सामने नहीं।’’ उन्होंने कहा कि इससे देश का विकास नहीं होगा बल्कि विकास थम जायेगा, देश के विकास के लिए आंतरिक मजबूती अनिवार्य है यह आदेश तो मजबूती को कमजोर कर रहे है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सूर्य नमस्कार और योग मंजूर नहीं: मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in