ताज़ा ख़बर

नीतीश कुमार ने की सोनिया व केजरीवाल से मुलाकात

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ओम प्रकाश चौटाला से मिलने तिहाड़ जेल गये। पिछले महीने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद दिल्ली की अपनी दूसरी यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ भोज पर बातचीत की और साथ ही राजद के नेता लालू प्रसाद से भी संक्षिप्त मुलाकात की। विपक्ष के कई नेताओं के साथ उनकी यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब जनता परिवार के विभिन्न दलों के विलय की चर्चायें चल रही हैं और भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर एक व्यापक विपक्षी एकता बनती नजर आ रही है। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को बिहार में इस साल नवम्बर में विधानसभा चुनाव का सामना करना है। इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात करने के बाद नीतीश ने कहा कि चौटाला पुराने जनता परिवार के वरिष्ठ नेता रहे हैं और वह उनसे मिलने तिहाड़ आये हैं क्योंकि लंबे समय से हमारे अच्छे संबंध रहे हैं। चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी हैं। नीतीश कुमार ने गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी और बिहार से जुड़े वित्तीय मुद्दों खासकर 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन के संदर्भ में चर्चा की और कहा कि इन सिफारिशों के चलते राज्य को पचास हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा। दो साल पहले भाजपा द्वारा मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के मुद्दे को लेकर पार्टी के साथ सत्रह साल पुराना गठबंधन तोड़ने के बाद जदयू नेता की मोदी से यह पहली मुलाकात थी। कल प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव से उनके निवास पर मुलाकात की थी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नीतीश कुमार ने की सोनिया व केजरीवाल से मुलाकात Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in