न्यूयार्क। अमेरिका के प्रतिष्ठित हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के हवाई दावों की पोल खोल दी है। दरअसल, मीसा भारती ने हाल ही में अखबारों में फोटो और प्रेस रिलीज जारी कर खबरें छपवाईं थी कि उन्होंने प्रख्यात हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में व्याखान दिया है। मीसा की इस तरह खबरों को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने सिरे से खारिज कर दिया है।
यूनिवर्सिटी ने अपने बयान में कहा कि 7-8 मार्च को हुई इंडियाकॉन्फ्रेंस में मीसा भारती को स्पीकर के तौर पर नहीं बुलाया गया था। अखबारों में छपी खबरें और फोटो फर्जी प्रचार का जरिया है। यूनिवर्सिटी ने अपनी ओर से एक बयान में कहा है कि मीसा भारती श्रोता के तौर पर आईं थीं और वह हार्वर्ड में स्पीकर के तौर पर इंडिया कॉन्फ्रेंस की किसी पैनल का हिस्सा नहीं थी। इसके साथ ही हार्वर्ड ने यह भी कहा कि मीसा भारती की उपस्थिति के बारे में इस तथ्य से पता लगाया जा सकता है कि श्रोता के तौर पर उन्होंने टिकट खरीदा था. उन्हें भाषण देने के लिए नहीं बुलाया गया था। यूनिवर्सिटी का यह बयान तब आया है जब कॉन्फ्रेंस की आयोजन समिति ने देखा कि मीसा भारती सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें अपलोड कर मनगढ़ंत जानकारियां फैला रही हैं। आयोजन समिति के मुताबिक मीसा भारती ने कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद अवैध तरीके से स्टेज पर जाकर फोटो खिंचवाई और मीडिया में जारी कर दिया। इसके साथ ही प्रेस रिलीज में कहा कि उसने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में लेक्चर दिया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।