ताज़ा ख़बर

प्रेम हुआ ऐसा कि 113 साल की बुढ़िया से कर ली शादी

बीजिंग। कहते हैं प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती और न ही कोई बंधन होता है। चीन में एक जोड़े ने इस बात को साबित किया है। 70 साल का एक व्यक्ति अपने से 43 साल बड़ी औरत को अपना दिल दे बैठा और उससे शादी रचा ली। यह जोड़ा चीन में लोगों के लिए एक मिसाल बनकर उभरा है और इस शादी के काफी चर्चे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह घटना शिनजियांग प्रांत के बाचू काउंटी की है जहां 113 साल की ऐमती ऐहमती और 70 साल के अजाटिहन के बीच एक नर्सिंग होम में प्यार हुआ और दोनों के बीच छह महीने तक रोमांस चला। अजाटिहन के शादी के पहले प्रस्ताव को ऐमती ने खारिज कर दिया था। हालांकि, ऐमती ने बाद में अजाटिहन के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। पिछले सप्ताह हुई शादी में काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए। शादी के बाद अजाटिहन, `हम लोग एक साथ काफी खुश हैं। ऐमती मुझसे उम्र में बड़ी लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह मेरी अच्छी देखभाल करती है और वह मेरे खाने का भी अच्छा ख्याल रखती है।`
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: प्रेम हुआ ऐसा कि 113 साल की बुढ़िया से कर ली शादी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in