बाल्टीरमोर। बाल्टीचमोर के जेल में बंद एक गैंगस्टोर ने वहां ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को गर्भवती कर दिया। यूके आधारित एक मेट्रो अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, इस गैंग लीडर ने कथित तौर पर इन महिला पुलिसकर्मियों को डायमंड रिंग और लक्जिरी कारें भी तोहफे के तौर पर दिए। गौर हो कि यह गैंग लीडर जेल के अंदर से स्म लिंग रैकेट को संचालित कर रहा था। यह मामला नवंबर 2014 का है।
यही नहीं, इनमें से कुछ महिला पुलिसकर्मियों को अपने शरीर पर उक्ते गैगस्टथर से मिलता जुलता टैटू भी दिखाते हुए पाया गया। टेवोन व्हारइट नाम के इस गैंगस्टचर को जेल के अंदर हर तरीके के अवैध गतिविधियों को संचालित करने के लिए भी जाना जाता है। वह मारपीट और प्रतिबंधित सामनों की स्म लिंग में भी लिप्तभ है।
टेवोन व्हा इट उर्फ बुलडॉग ने फेडरल कोर्ट में अपने जुर्म को कबूल भी है। रिपोर्ट के अनुसार, वह जेल के अंदर रहकर अपने साथियों की मदद से मोबाइल फोन और ड्रग्सु की स्मीलिंग करके पैसे अर्जित करता था। कथित तौरा पर वह जेल में हर महीने 16,000 डॉलर अपने इन कारनामों से कमा रहा था।
इस मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब जेल अधिकारियों ने जेल परिसर के अंदर चल रहे स्ममलिंग रैकेट की गतिविधियों को पकड़ा। अधिकारियों के अनुसार, 13 महिला पुलिसकर्मी, सात कैदियों और पांच अन्यक साजिशकर्ताओं के खिलाफ इस रैकेट में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने व्हा इट और करीब दो दर्जन अन्यै लोगों के खिलाफ जेल के अंदर स्मालिंग रैकेट संचालित करने के मामले में केस दर्ज करने का निर्देश दिया। इस स्कैं डल की खासी चर्चा हो रही है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।