न्यूयार्क। वैज्ञानिकों ने मानव के निचले जबड़े का 28 लाख साल पुराना जीवाश्म ढूंढ निकाला है। इथियोपिया में मिला हड्डियों का यह जीवाश्म, मानव की उत्पत्ति के शोधकर्ताओं के अनुमान से भी चार लाख साल पुराना है, दावा किया जा रहा है कि यह मानव जाति की सबसे पहले हुई शुरुआत के समय का जीवाश्म है। अफार प्रदेश के ‘लीडी गेरारू रिसर्च एरिया’ से इस जीवाश्म को एक इथोपियाई छात्र शालाशेऊ सेयूम ने खोजा, सेयूम ने बताया कि इसे देखकर वो ‘हैरान’ रह गए थे। वैज्ञानिकों के दल के मुखिया ने बताया कि मानव जाति के विकास की यह सबसे पहली महत्वपूर्ण कड़ी पर प्रकाश डालता है, जलवायु परिवर्तन की वजह से मनुष्यों ने पेड़ पर रहने की बजाय जमीन पर रहना और सीधे चलना शुरू किया था।
अमेरिका के लास वेगास स्थित ‘नेवाडा विविद्यालय’ के प्रोफ्रेसर ब्रायन विलमोर कहते हैं, ‘1974 में मिले 31 लाख साल पुराने होमिनिन के जीवाश्म से इस हड्डी का संबंध साफ है। यह होमिनिन मानव की तरह ही खड़े होकर चलने वाली जाति थी। इसे ‘लूसी’ नाम दिया गया था।’ यह ‘लूसी’अफरेनिसस प्रजाति का जीवाश्म था। सवाल यह है कि क्या यह बिल्कुल पहला मानव था? प्रो. विलमोर कहते हैं, ‘हम इसी मुद्दे पर काम कर रहे हैं।’‘पेड़ से जमीन’ पर ‘लूसी‘ के समय और बड़े दिमाग वाले और मानव की तरह के शारीरिक अनुपात वाले होमो इरेक्टस प्रजाति के बीच तकरीबन 20 लाख साल का अंतर है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।