
सीवान। प्रसिद्ध तीर्थस्थली मैरवा धाम स्थित बाबा हरिराम ब्रह्म की जीवनी पर आधारित भोजपुरी एलबम ‘बाबा हरिराम राउर महिमा आपार’ बनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। देव दर्शन फिल्म्स प्रोडक्शन (डीडीएफपी) के बैनर तले बनने वाले इस एलबम में पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बिहार के नवोदित कलाकारों को जगह दी जाएगी। इस बाबत डीडीएफपी के चेयरमैन और निर्माता उपेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि मैरवा धाम स्थित बाबा हरिराम ब्रह्म का देवालय यहां के जनमानस की आस्था का प्रतीक हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए ‘बाबा हरिराम राउर महिमा आपार’ भोजपुरी एलबम बनाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द नए कलाकारों की खोजबीन के लिए आडिशन का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि ‘बाबा हरिराम राउर महिमा आपार’ एलबम का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक जेपी दूबे करेंगे। जेपी दूबे कई फिल्मों, सीरियल्स, एलबम में अपने निर्देशन में अपनी प्रतिभा की लोहा मनवा चुके हैं। ‘बाबा हरिराम राउर महिमा आपार’ एलबम की चर्चा पिछले कई दिनों से क्षेत्र में हो रही है। इसी से उम्मीद की जा रही है कि इसकी सफलता में कोई संदेह नहीं है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।