अहमदाबाद, अंकुर जैन। आसाराम बापू पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली एक विवाहित महिला पिछले एक हफ्ते से लापता है। 33 वर्षीय महिला अपने पति और बेटे के साथ लापता है। महिला ने पिछले साल आसाराम बापू के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 1997 से 2006 के दौरान जब वह अहमदाबाद के बाहरी इलाक़े में स्थित आसाराम के आश्रम में रह रही थी, तब आसाराम ने उसके साथ बलात्कार किया था। पीड़िता की छोटी बहन ने आसाराम के बेटे नारायण साईं पर 2002 से 2005 के बीच कई बार बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया था।
सूरत ज़िले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेजुल ने कहा कि आसाराम के ख़िलाफ़ बलात्कार का मामला दर्ज कराने वाली पीड़िता एक हफ्ते से अधिक समय से अपने पति और बच्चे समेत लापता है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की सुरक्षा के लिए चार कांस्टेबल नियुक्त किए हुए थे। 14 दिसंबर को पीड़िता ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसके परिवारवाले अमरोली इलाक़े में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे हैं और वहाँ उन्हें पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल पीड़िता के घर के बाहर ही तैनात रहे, लेकिन न तो महिला वापस लौटी और न ही उसके पति और बेटा। उन्होंने बताया कि पीड़िता की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबलों ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शेजुल ने बताया कि उनके मोबाइल फोन ऑफ़ हैं, लेकिन हम उनके मोबाइल फोन रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं और उनके रिश्तेदारों से उन जगहों के बारे में पूछ रहे हैं जहाँ वो हो सकती हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेजुल ने बताया कि लापता होने के कई घंटों बाद महिला ने गांधीनगर की एक अदालत में अर्जी देकर कहा था कि वह सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान बदलना चाहती है, लेकिन कोर्ट ने सोमवार को पीड़िता की अर्जी ख़ारिज़ कर दी थी। गुजरात पुलिस ने इस साल जनवरी में आसाराम के ख़िलाफ़ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। आसाराम बापू फिलहाल बलात्कार के एक अन्य मामले में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद हैं। (साभार बीबीसी)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।