ताज़ा ख़बर

उत्तराखंड में भारी बारिश से 27 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में पिछले 48 घंटों से जारी भीषण बारिश, भूस्खलन और मलबे में दबकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। अधिकारियों ने अगले 24 घंटे में और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हरिद्वार में गंगा ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है जबकि ऋषिकेश में भी उसका पानी तटों को छू रहा है। अधिकारियों ने निचले इलाक़ों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा है। गुरुवार रात से जारी बारिश ने राज्य के कई इलाक़ों में तबाही मचाई है। राज्य के पौड़ी ज़िले में मलबा आने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई है। पौड़ी में सबसे ज़्यादा नुक़सान हुआ है। वहीं राजधानी देहरादून में भूस्खलन के बाद तीन मकान मलबे में दब गए थे। उनमें से सात लोगों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। प्रशासन की तरफ़ से 27 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि दूर-दराज के इलाक़ों से जानकारी मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ज़िलाधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य करने का निर्देश दिया था।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: उत्तराखंड में भारी बारिश से 27 की मौत Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in