लखनऊ। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी का सपना है कि यूपी में भाजपा की सरकार बनें और मुख्यमंत्री के पद पर वरुण गांधी हों। गुरुवार को मेनका गांधी पीलीभीत के कार्यक्रमों में यहां तक कह गईं कि ‘यूपी में भाजपा की सरकार होती और उसकी कमान वरुण के हाथ होती तो और ही मजा आता..। हालांकि अभी तो हालात दूसरे हैं..। प्रदेश के अगले सीएम के रूप में बेटे को प्रोजेक्ट करने की मेनका की कोशिश से तो हड़कंप ही मच गया। हालांकि मेनका बाद में वरुण के नाम की वकालत करने से पलट गईं। जबकि सोशल मीडिया पर कई नेताओं के समर्थन में मुहिम अभी भी जारी है।
अगर पूरे मामले को देखें तो सीएम की कुर्सी के सपने देखने वाले मुंगेरीलालों ने भाजपा की खूब जगहंसाई कराई। अगले सीएम के रूप में प्रोजेक्ट होने के लिए सोशल मीडिया में चलाई जा रही मुहिम से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पल्ला झाड़ा। लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि ‘भाजपा की कार्यपद्धति अलग है। पार्टी में हर चीज की एक प्रक्रिया तय है। मुख्यमंत्री के नाम पर निर्णय का काम संसदीय बोर्ड का है। संसदीय बोर्ड उपयुक्त समय पर उपयुक्त निर्णय लेता है। इस समय चर्चा करना गलत है। अभी इसका कोई औचित्य नहीं है।’
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।