नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें नए चेहरों को शामिल किया गया है। नई टीम में 11 उपाध्यक्ष और आठ महासचिव हैं। कभी पार्टी के अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल रहे जेपी नड्डा को महासचिव बनाया गया है। बंडारू दत्तात्रेय, बीएस येदियुरप्पा, सत्यपाल मलिक, मुख्तार अब्बास नकवी, पुरुषोत्तम रुपाला, प्रभात झा, रघुवर दास, किरण माहेश्वरी, विनय सहस्त्रबुद्धे, रेणु देवी और दिनेश शर्मा पार्टी उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। इस बार वरुण गांधी को टीम में जगह नहीं मिली है।
जिन नेताओं को महासचिव बनाया गया है, वे हैं - जेपी नड्डा, राजीव प्रताप रूडी, मुरलीधर राव, राम माधव, सरोज पांडे, भूपेंद्र यादव, रामशंकर कठेरिया और राम लाल (महामंत्री संगठन)। वरुण गांधी को महासचिव पद से हटा दिया गया है। उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव स्तर पर एक-एक पद खाली हैं। संसदीय बोर्ड, केंद्रीय चुनाव समिति, राष्ट्रीय कार्यकारिणी और अनुशासन समिति की घोषणा भी जल्द की जाएगी।
14 सचिवों में श्याम जाजू, अनिल जैन, एच राजा, रोमेन डेका, सुधा यादव, पूनम महाजन, राम विचार नेताम, अरुण सिंह, सिद्धार्थ नाथ सिंह, आरपी सिंह, श्रीकांत शर्मा, ज्योति धुर्वे, तरुण बुद्ध और रजनीश कुमार शामिल हैं। पार्टी प्रवक्ताओं में शहनवाज हुसैन, सुधांशु त्रिवेदी, मीनाक्षी लेखी, एमजे अकबर, विजय सोनकर शास्त्री, ललिता कुमार मंगलम, नलिन कोहली, डॉ संविद पात्रा, अनिल वलूनी और जीवीएल नरसिम्हा राव के नाम हैं। इसके अलावा अरुण जैन को कार्यालय सचिव बनाया गया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।