लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुरादाबाद के कांठ में तनाव फैलाने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। सीनियर पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) धर्मवीर ने कहा है कि बीजेपी के महापंचायत के ऐलान की वजह से ही समस्या की शुरुआत हुई। एसएसपी ने इसके लिए सीधे तौर पर बीजेपी के सांसद सर्वेश सिंह का नाम लिया है। एसएसपी धर्मवीर का कहना है कि सांसद सर्वेश सिंह विधानसभा उपचुनावों को देखते हुए यहां पोलराइजेशन कराना चाहते हैं। बीजेपी ने पुलिस के इस आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता श्रीकांत वर्मा ने एसएसपी धर्मवीर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह अपराधियों पर कार्रवाई करने की बजाय अखिलेश यादव के स्पोक्सपर्सन की तरह काम कर रहे हैं। सर्वेश सिंह मुरादाबाद से बीजेपी के सांसद हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यहां बीजेपी के तीन सांसदों, कंवर सिंह तंवर (अमरोहा), नेपाल सिंह (रामपुर), सत्यल सैनी (संभल) के अलावा बीजेपी विधायक संगीत सोम को हिरासत में भी लिया था। इन सभी नेताओं को शनिवार को छोड़ दिया गया। मुरादाबाद के कांठ में पिछले कुछ दिनों से तनाव फैला हुआ है। इस तनाव की शुरुआत एक धार्मिक प्रतिष्ठान से लाउडस्पीकर उतरवाने के बाद हुई। इसको लेकर कांठ में हिंसक वारदातें भी हो चुकी हैं और पश्चिमी यूपी का यह क्षेत्र अभी भी सुलग रहा है। बीजेपी ने तनाव फैलने के बाद कांठ में महापंचायत का ऐलान किया था। हालांकि पुलिस ने इस महापंचायत को होने नहीं दिया और इससे पहले ही बीजेपी के स्थानीय नेताओं को हिरासत में ले लिया। इधर जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने भी मुरादाबाद की स्थिति पर प्रतक्रिया दी है। शरद यादव ने कहा, 'धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की जरूरत ही क्या है? क्या अल्लाह या भगवान बहरे हो गए हैं?'
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।