ताज़ा ख़बर

बीजेपी सांसद के फ्लैट में कहां से आए एक करोड़ रुपये?

पटना। बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह को जल्द पुलिस को बताना पड़ सकता है कि उनके घर में एक करोड़ से ज्यादा रुपये कहां से आए। दरअसल पटना के पश्चिमी बोरिंग कनैल रोड स्थित शिवम अपार्टमेंट में बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह का फ्लैट है, जहां सोमवार को दिन दहाड़े चोरी हो गई थी। दरवाजे का ताला काटकर चोर घर से नकदी व गहने ले भागे। इस मामले में चार लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं और कथित तौर पर उनसे कैश, जूलरी और महंगी घड़ियां बरामद की गई हैं। पटना के एसपी मनू महाराज का कहना है कि गिरफ्तार लोगों का कहना है कि उन्होंने ये चीजें सांसद के घर से चुराई हैं। पुलिस के मुताबिक, जब चोरी करके चोर ऑटो रिक्शा में चार भरे हुए बैगों के साथ जा रहे थे, तभी गश्त कर रही पुलिस ने उन्हें धर लिया। अब यह तय होना है कि कथित तौर पर जो जूलरी और कैश बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के घर से चुराया गया है, वह क्या सांसद का ही है, क्योंकि चुनाव के दौरान सांसद ने दो लाख रुपये कैश होने की बात ही कही है। सांसद की ओर से दर्ज चोरी की शिकायत में भी चुराई गई चीजों का जिक्र नहीं है। सांसद के रिश्तेदार नृपेन्द्र के मुताबिक, सोमवार को करीब ढाई बजे दिन में जब हम तीसरी मंजिल से नीचे उतरे तो देखा कि फ्लैट का ताला टूटा है। अंदर जाने पर अलमारी खुली मिली। सामान अस्त-व्यस्त था। इसी दिन सुबह सांसद भी दिल्ली के लिए निकले थे। एसएसपी ने फोन पर सांसद को घटना की जानकारी दी। हालांकि सांसद का लैपटॉप, कैमरा और गहने का डिब्बा आलमारी के नजदीक ही गिरा मिला। अपार्टमेंट का गार्ड लापता है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बीजेपी सांसद के फ्लैट में कहां से आए एक करोड़ रुपये? Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in