ताज़ा ख़बर

सिर्फ विरोध की राजनीति करते हैं भाजपा व बसपा जैसे दलः राजेन्द्र चौधरी

लखनऊ। सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि लोकतंत्र में विपक्ष से रचनात्मक भूमिका की अपेक्षा की जाती है किन्तु यूपी में भाजपा और बसपा जैसे दल सिर्फ विरोध के लिए विरोध की राजनीति कर रहे हैं। प्रदेश में राज्य विधान मंडल के बजट सत्र के पहले दिन ही इन दलों के विधायकों ने हंगामा कर संसदीय गरिमा को चोट पहुंचाने का काम किया है। सदन की कार्यवाही में अवरोध पैदा कर उन्होने जनहित का नहीं जनविरोधी कार्य किया हैं। उनका यह अलोकतांत्रिक आचरण दुर्भाग्यपूर्ण है। विधान मंडल में बजट सत्र के दौरान महत्वपूर्ण विधेयकों के अतिरिक्त विकास योजनाओं के लिए बजट पारित होना है। सीएम अखिलेश यादव ने कल ही इसमें सबके सहयोग की अपेक्षा की थी। भाजपा ने विधान सभाध्यक्ष द्वारा बुलाई गई बैठक का बहिष्कार किया था। इससे स्पष्ट है कि भाजपा की मंशा प्रारम्भ से ही सिर्फ सदन की कार्यवाही में बाधा डालने की रही है। आज उसके विधायकों ने धरना देकर सदन को अव्यवस्थित करने में कोई कसर नहीं रखी। बसपा विधायको ने कानून व्यवस्था के नाम पर सदन में अभद्र आचरण कर जता दिया है कि उनका इरादा प्रदेश को बदनाम करना ही है। सीएम कानून व्यवस्था में सुधार के साथ विकास के एजेण्डा को आगे बढ़ाने को संकल्पित हैं। यह तो भाजपा व बसपा दल भी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में अन्य प्रदेशो के मुकाबले अपराध बहुत कम हैं। सीएम ने प्रशासनतंत्र को सख्त आदेश दिए हैं कि किसी भी अप्रिय घटना के घटने पर डीएम,एसपी तथा अन्य जिम्मेदार अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और जो दोषी हों उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे। इसका अपेक्षित प्रभाव भी पड़ा है और शांति व्यवस्था नियंत्रण में हुई है। सच तो यह है कि लोकसभा चुनावो में जीत का भाजपाई नेताओं को नशा हो गया हैं। वे बहुमत के जनादेश का भी अनादर कर रहे हैं। प्रदेश की जनता द्वारा बुरी तरह से तिरस्कृत बसपा हार की बौखलाहट में उचित अनुचित सही गलत का विवेक ही खो बैठी है। ये दोनों दल सपा को ही अपना विरोधी मानकर प्रदेश के विकास के रथ को रोकने की कोशिशो में लग गए है। जनता में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति जो विश्वास है उससे उन्हें डऱ है और अपनी खीझ मिटाने के लिए ही वे सदन में अशांति और हंगामा करने पर तुल गए हैं। जनता सब देखती और समझती है कि कौन उनका हितैषी है और कौन नहीं है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सिर्फ विरोध की राजनीति करते हैं भाजपा व बसपा जैसे दलः राजेन्द्र चौधरी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in